सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है | यदि कोई विसंगति पाई जाती है , तो हमे Whatsapp नंबर +91 6264940991 या फिर Email : info@lakshyaacademy51.com के माध्यम से अवगत कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद !
#1. 1989 में निम्न में से किसने Would Wide Web (WWW) का आविष्कार किया ?
#2. ट्रोजन एक किसका एक प्रकार है ?
#3. निम्न में से किसे वर्ल्डवाइड वेब का जनक माना जाता है ?
#4. इंटरनेट से आपके कंप्यूटर में किए जाने वाले फाइलों के स्थानांतरण को इनमें से क्या कहते हैं ?
#5. वर्ल्ड वाइड वेब में पंजीकृत पहले डोमेन नाम निम्न में से क्या था ?
#6. वेबसाइट द्वारा बनाई गई एक छोटी टेक्स्ट फाइल जो उस सत्र के लिए अस्थायी रूप में उपयोगकर्ता के कंप्यूटर में संग्रहित होती है, उसे क्या कहते हैं ?
#7. प्रोजेक्ट लून निम्न में से किस की एक खोज इंजन परियोजना है, जिसके माध्यम से उच्च ऊंचाई वाले हीलियम से भरे गुब्बारे का उपयोग कर ग्रामीण और दुरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच प्रदान की जा सके ।
#8. किसी संस्थान में कर्मचारियों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए निर्मित शेयर्ड नेटवर्क को निम्न में से क्या कहते हैं ?
#9. विश्व का सबसे पुराना वेब ब्राउजर निम्न में से कौन सा है ?
#10. हमें वेब पेजों में ब्राउजिंग की अनुमति देने वाले सॉफ्टवेयर का नाम इनमें से क्या है ?
#11. जंक ईमेल (Junk Emails) को निम्न में से ओर किस रूप में भी जाना जाता है ?
#12. ग्रामीण भारत में भारतनेट किसकी पेशकश कर रहा है ?
#13. इनमें से कौन सी ई- शॉपिंग वेबसाइट नहीं है ?
#14. ताला, दरवाजे से संबंधित है, उसी तरह से पासवर्ड निम्न में से किस से संबंधित है ?
#15. एक वेब ब्राउजर में किसका उपयोग अक्सर प्रयोग की जाने वाली वेबसाइट्स को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है ?
#16. निम्न में से कौन सा TCP/IP प्रोटोकॉल का लेयर नहीं है –
#17. निम्नलिखित में से वेब एड्रेस में, डोमेन इंडिकेटर ‘.com’ का क्या अभिप्राय है ?
#18. निम्नलिखित में से ट्विटर किसने संस्थापित किया था ?
#19. निम्नलिखित में से फेसबुक के संस्थापक कौन है ?
#20. फेसबुक की शुरुआत इनमें से किस वर्ष की गई थी ?
#21. निम्न में से कौन से नेटवर्क प्रोटोकाल का प्रयोग ईमेल भेजने के लिए किया जाता है ?
#22. निम्नलिखित में से वर्ल्ड वाइड वेब आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ?
#23. निम्नलिखित में से ईमेल का गठन किसने किया था ?
#24. निम्न में से कौन सा इस समूह का सदस्य नहीं है ?
#25. इनमें से कौन सा ईमेल एड्रेस का सही प्रारूप है –
#26. इनमें से कौन सा एक वेब ब्राउजर नहीं है ?
#27. फायरवॉल के संबंध में कौन सा कथन गलत है ?
#28. निम्न में से किस इंटरनेट पर लोग के बीच वास्तविक टेलीफोन कॉल होता है ?
#29. Gmail में प्राप्तकर्ता ईमेल ऐड्रेस निम्न में से किस फील्ड में दर्ज किया जाता है ?
#30. निम्नलिखित में से कौन सी वेबसाइट शिक्षा से संबंधित नहीं है ?
#31. निम्नलिखित में से कौन गूगल के संस्थापकों में से एक है ?
#32. भारतीय मूल के शिव अय्यादूरई निम्न में से किसके आविष्कारक से जुड़े हुए हैं ?
#33. हाॅटमेल निम्न में से किस वर्ष शुरू किया गया था ?
#34. निम्न में से नेट तटस्थता का क्या अर्थ है ?
#35. निम्न में से किसी का अर्थ उन अवांछित वाणिज्यिक ईमेल्स से है, जिनकी इंटरनेट पर बाढ़ रहती है ?
#36. निम्न में से कौन सा एक सर्च इंजन नहीं है ?
#37. इनमें से कौन सा समूह के अन्य विकल्पों में से संगत नहीं है ?
#38. 1990 में HTML का आविष्कार इनमें से किसने किया था ?
#39. इनमें से कौन सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है ?
#40. जब कभी हम इंटरनेट खोलते हैं तो हमें ‘WWW’ नजर आता है । ‘WWW’ का पूरा नाम क्या है ?
#41. इनमें से कौन सा एक अटैक है, जिसमें उपयोगकर्ताओं को अवांछित मात्रा में ईमेल प्राप्त होता है ?
#42. Webkit ब्राउज़र इंजन पर आधारित एक ग्राफिकल वेब ब्राउज़र कौन सा है ?
#43. ई-गवर्नमेंट इनमें से क्या है ?
#44. IPv4 का आकार निम्न में से कितना होता है ?
#45. निम्नलिखित में से भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई थी ?
#46. निम्न में से कंप्यूटर वायरस क्या है –
#47. इनमें से कौन सा वेब ब्राउजर नहीं है ?
#48. इंटरनेट में इनमें से किसका उपयोग किया जाता है ?
#49. इनमें से अनचाहे ईमेल को सामान्यतः क्या कहा जाता है –
#50. इंटरनेट पर पासवर्ड शब्द के उपयोग के लिए, एक प्रक्रिया सामग्री का उपयोग किया जाता है, ताकि पासवर्ड शब्द का आसानी से अवरोध न किया जा सके । उसे क्या कहते हैं ?
#51. निम्न में से इंटरनेट के संदर्भ में, आईएसपी का पूर्ण रूप क्या है ?
#52. इनमें से कौन सा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है –
#53. इनमें से कौन सा एक इंटरनेट ब्राउजर नहीं है ?
#54. इंटरनेट की शुरुआत किस रूप में की गई थी ?
#55. वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार निम्न में से किस वर्ष में किया गया था ?
#56. निम्नलिखित में से ‘WWW’ का आविष्कार किसने किया था?
#57. निम्न में से किसे वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड के लोगों में दर्शाया गया है ?
#58. इंटरनेट की निम्न में से किस दिग्गज कंपनी ने तेलंगाना में ग्रामीण सेल्फ हेल्प ग्रुप(SHG) को सशक्त बनाने के लिए अपने उत्पादों का ऑनलाइन प्रचार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
#59. निम्नलिखित में से हैकर से क्या तात्पर्य है ?
#60. इनमें कौन सा एक कंप्यूटर वायरस नहीं है ?
#61. वेब पेज का उपयोग करके बनाये जाते हैं ?
#62. निम्न में से कैप्चा कैसा कम्प्यूटर प्रोग्राम है –
#63. कौन सी भारत सरकार द्वारा ईमेल आउटबाउंड डायलिंग एंड एसएमएस संदेशों के माध्यम से भारतीय नागरिकों से संपर्क करने हेतु प्रयोग की जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है ?
#64. निजी नेटवर्क को बनाने या अन्य अनधिकृत उपयोग को रोकने के लिए किस सिस्टम को डिजाइन किया जाता है –
#65. जिमी वेल्स और लैरी सेंगर निम्न में से किससे संबंधित है ?
#66. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक का श्रेय निम्न में से किसी से दिया जाता है ?
#67. निम्न में से कौन सा एक एंटीवायरस है ?
#68. निम्न वेब ब्राउजरो में से कौन सा प्रोप्रिएटरी सॉफ्टवेयर नहीं है ?
#69. इंटरनेट पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर बग की निशुल्क मरम्मत को क्या कहा जाता है ?
#70. IPv4 एड्रेस की लंबाई निम्न में से कितने निबल के बराबर होती हैं ?
#71. निम्न में से कौन सा एक ब्राउजर नहीं है ?
#72. नेशनल सेंटर फॉर सुपरकंप्यूटरिंग एप्लीकेशन द्वारा विकसित पहला वेब ब्राउजर निम्न में से कौन सा था ?
#73. इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाले प्रथम भारतीय समाचार पत्र का नाम क्या था ?
#74. लाॅग-इन नाम और पासवर्ड का सत्यापन निम्न में से किस लिए किया जाता है ?
#75. किसी वेबसाइट का परिचयात्मक पृष्ठ जो सामान्यतः साइड की सामग्री को एक तालिका के एक रूप में दर्शाता है, उसे निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
#76. निम्नलिखित में से ईमेल पते(India@solu.edu) में, ‘India’ क्या होता है ?
#77. निम्नलिखित में से PDF का पूरा नाम क्या है ?
#78. निम्न में से कौन सी एक माइक्रोब्लाॅगिंग साइट नहीं है ?
#79. निम्न में से किसकी आवश्यकता HTML डॉक्यूमेंट बनाने के लिए होती है –
#80. विभिन्न युक्तियो के बीच ऑंकड़ों का संसाधन तथा विनिमय के लिए अंकीय नियम की प्रणाली को क्या कहते हैं ?
#81. निम्नलिखित में से कौन सा गूगल का उत्पाद नहीं है ?
Results
Founder : Lakshya Academy “T.E.A.”
Ex. Service Engineer UTL Solar
Email : info@lakshyaacademy51.com