Free Tests Tab On Home🏠 फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !

सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद
 

#1. इनमें से स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा?

#2. इनमें से किस में गैसों के विसरण नियम का उपयोग होता है?

#3. इनमें से किसके कारण आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है?

#4. “दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब /घनत्व का मान नियत रहता है “यह निष्कर्ष किस नियम से निकलता है?

#5. “निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसो के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होते हैं।”यह नियम किसने दिया।

#6. किसी गैस को दबाने (संपीड़ित करने) पर क्या होता है?

#7. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब इनमें से क्या हो जाता है?

#8. ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में इनमें से किसकी संख्या समान होती है?

#9. इनमें से कौन सा नियम गैसों से संबंधित नहीं है?

#10. घनत्वो में अंतर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध परस्पर घुल मिल जाने की स्वाभाविक प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

#11. NTP पर 22ग्राम CO2 का आयतन होगा –

#12. गैसीय समीकरण pV = nRT में R सूचित करता है ?

#13. एक गैस के विसरण की दर क्या होती है?

#14. इनमें से कौन वायु से हल्की गैस है?

#15. इनमें से परम ताप का मान होता है?

#16. “निश्चित ताप पर किसी गैस के दिये हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है “यह नियम किस वैज्ञानिक ने दिया हैं?

#17. एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है निम्न में से इनका अणुभार होगा?

#18. निम्नलिखित में से CO2 के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है क्योंकि यह हवा से–

#19. “समान ताप और दाब पर गैसो के समान आयतनो में अणुओं की संख्या समान होती है “यह नियम किस वैज्ञानिक का है?

#20. इनमें से परम शून्य ताप है?

#21. स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है इससे क्या कहते हैं?

#22. निम्न में से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विवरण की दर का अनुपात है?

#23. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया ?

#24. गैसों के विवरण का नियम किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया?

#25. निम्नलिखित में से वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस सा व्यवहार करती है?

#26. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितने गुना होता है?

#27. निम्नलिखित में से सभी गैसे शून्य आयतन प्राप्त करते हैं तब तापक्रम है ?

#28. किसी कमरे के एक कोने में इत्र की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भाग में फैल जाती है ऐसा किस अभिक्रिया के कारण होता है?

Previous
Submit

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *