Free Tests Tab On Home🏠 फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !

सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद
 

#1. निम्नलिखित में से वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आदर्श गैस सा व्यवहार करती है?

#2. इनमें से स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा?

#3. इनमें से कौन वायु से हल्की गैस है?

#4. निम्नलिखित में से सभी गैसे शून्य आयतन प्राप्त करते हैं तब तापक्रम है ?

#5. एक गैस का वाष्प घनत्व 14 है निम्न में से इनका अणुभार होगा?

#6. ताप एवं दबाव की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में इनमें से किसकी संख्या समान होती है?

#7. इनमें से परम ताप का मान होता है?

#8. इनमें से किस में गैसों के विसरण नियम का उपयोग होता है?

#9. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसका दाब इनमें से क्या हो जाता है?

#10. इनमें से कौन सा नियम गैसों से संबंधित नहीं है?

#11. गैसीय समीकरण pV = nRT में R सूचित करता है ?

#12. “दिए हुए ताप पर गैस की एक निश्चित मात्रा के लिए दाब /घनत्व का मान नियत रहता है “यह निष्कर्ष किस नियम से निकलता है?

#13. इनमें से किसके कारण आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है?

#14. निम्न में से ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस के विवरण की दर का अनुपात है?

#15. एक गैस के विसरण की दर क्या होती है?

#16. “निश्चित ताप पर किसी गैस के दिये हुए द्रव्यमान का दाब उसके आयतन के प्रतिलोमानुपाती होता है “यह नियम किस वैज्ञानिक ने दिया हैं?

#17. “निश्चित ताप और दाब पर विभिन्न गैसो के विसरण के आपेक्षिक वेग उनके घनत्व के वर्गमूल के विपरीत अनुपात में होते हैं।”यह नियम किसने दिया।

#18. NTP पर 22ग्राम CO2 का आयतन होगा –

#19. स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है इससे क्या कहते हैं?

#20. गैसों के विवरण का नियम किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया?

#21. किसी गैस को दबाने (संपीड़ित करने) पर क्या होता है?

#22. निम्नलिखित में से CO2 के विसरण की गति हवा की अपेक्षा कम होती है क्योंकि यह हवा से–

#23. गैसों के विसरण हेतु आवश्यक शर्त है कि उनके बीच रासायनिक प्रतिक्रिया ?

#24. किसी कमरे के एक कोने में इत्र की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भाग में फैल जाती है ऐसा किस अभिक्रिया के कारण होता है?

#25. घनत्वो में अंतर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध परस्पर घुल मिल जाने की स्वाभाविक प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

#26. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितने गुना होता है?

#27. इनमें से परम शून्य ताप है?

#28. “समान ताप और दाब पर गैसो के समान आयतनो में अणुओं की संख्या समान होती है “यह नियम किस वैज्ञानिक का है?

Previous
Submit

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *