सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद
ध्वनि (Sound) हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह संचार, संगीत, विज्ञान, और तकनीक में एक प्रमुख भूमिका निभाती है। इस लेख में हम ध्वनि के मूलभूत सिद्धांतों, विशेषताओं, और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तार से चर्चा करेंगे। यह जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC, RRB, UPSC, NEET, JEE, एवं अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं) के लिए उपयोगी होगी।
#1. शिकार, परभक्षियों या बाधाओ का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन निम्न में से किस परिघटना का प्रयोग करते हैं ?
#2. जब हम कमरे के अंदर बैठे रहते हैं तो यघपि हम बराबर के एक कमरे में बातचीत करने वाले व्यक्तियों को देखते हैं तो नहीं, परंतु उनकी आवाज अवश्य सुन लेते हैं। इसका कारण क्या है ?
#3. निम्नलिखित में से चंद्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है —
#4. रेडियो का समस्वरण स्टेशन का उदाहरण कौन सा है ?
#5. मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर कितना होता है –
#6. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजाते हैं तो किसी स्थान विशेष पर बैठे श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है, इसका क्या कारण है ?
#7. गूंजहीन हॉल का अनुरणन काल इनमें से कितना होता है ?
#8. ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है
#9. ध्वनि और प्रकाश तरंगें निम्न में से क्या होते हैं ?
#10. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्ही परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को इनमें से क्या कहते हैं —
#11. इनमें से किस पदार्थ में ध्वनि की गति सबसे अधिक होती है ?
#12. ध्वनि का वेग भिन्न भिन्न माध्यमों में-
#13. मैक अंको का प्रयोग वेग के संबंध में किसके लिए किया जाता है –
#14. वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है उसे क्या कहते हैं ?
#15. ध्वनि की वह विशेषता जो एक मादा ध्वनि को नर ध्वनि से भिन्न करती है, क्या कहलाती है ?
#16. पराध्वनिक विमान किस चाल से उड़ाते हैं –
#17. निम्न में से किस माध्यम में ध्वनि सबसे तेज चलती है ?
#18. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही नहीं है ?
#19. नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाले रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है यह घटना किसका प्रभाव है —
#20. वायु में ध्वनि का वेग लगभग कितना होता है ?
#21. निम्नलिखित में से स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
#22. एक युवक पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चों की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगने लगती है ?
#23. ध्वनि के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ?
#24. निम्न में से कौन सी तरंगे शुन्य में संचरण नहीं कर सकती ?
#25. समुद्र में स्थान स्थान पर ऊंचे प्रकाश घर बनाए जाते हैं जहां से बड़े-बड़े सायरन बजाकर जहाजो का संकेत भेजे जाते हैं, कभी-कभी जहाज नीरव क्षेत्र में पहुंच जाते हैं, जहां साइरन की ध्वनि सुनाई नहीं देती है। ये नीरव क्षेत्र ध्वनि तरंगों के निम्न में से किस गुण के कारण निर्मित होते हैं ?
#26. साधारण बातचीत के ध्वनि की तीव्रता कितनी होती है —
#27. निम्न में से एकाॅस्टिक विज्ञान क्या है –
#28. बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है। इसका निम्न कारण क्या है –
#29. ध्वनि के निम्न में से किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है ?
#30. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उत्तर-चढ़ाव को इनमें से क्या कहते हैं ?
#31. हम रेडियो की घुण्डी घूमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं, यह कैसे संभव होता है ?
#32. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
#33. ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण किसे मापा जाता है —
#34. 25°C (77°F) पर आसुत जल में ध्वनि के अनुमानित गति निम्न में से कितनी होती है ?
#35. पराध्वनिक विमान………..नामक एक प्रघाती पैदा करते है
#36. ध्वनि का प्रभाव मानव के कान में इनमें से कितने समय तक रहता है ?
#37. निम्न में से किस एक में ध्वनि चाल सबसे अधिक होती है ?
#38. कहा जाता है कि जब तानसेन गाना गाता था तो खिड़की के कांच या कांच के गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो जाते थे । यदि ऐसा संभव भी हो तो वह ध्वनि के निम्न में से किस गुण के कारण होगा ?
#39. इनमें से किनके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है ?
#40. चमगादड़ अंधेरी में उड़ सकती है, क्योंकि
#41. निम्नलिखित द्रव्यो में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है —
#42. इनमें कौन सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता है ?
#43. इनमें से किसी एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है ?
#44. निम्नलिखित में से इको साउंडिंग कहा प्रयोग होता है ?
#45. चिल्लाते समय व्यक्ति हमेशा हथेली को मुंह में समीप रखते हैं क्योंकि –
#46. ध्वनि का तारत्व निम्न में से किस पर निर्भर करता है ?
#47. 20 Hz से 20,000 Hz बारंबारता की ध्वनि निम्नलिखित में से क्या है ?
#48. स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली होती है, क्योंकि स्त्रियों की आवाज कैसी होती है ?
#49. निमग्न वस्तुओ का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण को इनमें से क्या कहते हैं ?
#50. कीड़ो तथा हानि पहुंचाने वाले तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिए किस का प्रयोग किया जाता है ?
#51. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीट की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा निम्न में से किस घटना के कारण होता है ?
#52. वायु में ध्वनि का वेग में क्या परिवर्तन होता है –
#53. डॉप्लर प्रभाव किस से संबंधित है —
#54. एक जेट वायुयान दो मैक के वेग से हवा में उड़ रहा है, जब ध्वनि का वेग 332 मी./से. है तो वायुयान की चाल इनमें से कितनी है ?
#55. ध्वनि तरंगे इनमें से किस माध्यम में नहीं चल सकती है ?
#56. अनुरणन काल तथा हाॅल के आयतन के बीच संबंध का प्रतिपादन किसने किया था ?
#57. एक अन्तरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चन्द्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि?
#58. ध्वनि तरंगों का वह गुण जिससे ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता है वह क्या है ?
#59. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है, इसका क्या कारण है ?
#60. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते है?
#61. अच्छे ऑडिटोरियम की दीवारें, छत व फर्श किसी रेशेदार पदार्थ, कालीन, ग्लास फाइबर आदि से ढके रहते हैं, निम्न में से इनका उद्देश्य क्या होता है ?
#62. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है —
#63. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए ?
#64. इनमें से किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति की इकाई नहीं हो सकती है ?
#65. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते है तो जैसे जैसे सुराही भरती जाती है वैसे वैसे हमे विशेष प्रकार की ध्वनि सुनाई देती है इसका कारण है-
#66. ध्वनि तरंगें के प्रगमन के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ?
#67. लगभग 20°C के तापक्रम पर निम्न में से किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी ?
#68. जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्देश क्यों दिया जाता है ? ?
#69. यदि सितारा और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद में क्या अंतर किया जा सकता है ?
#70. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आवाज अधिक तीक्ष्ण होती है क्योंकि महिलाओं की आवाज इनमें क्या होता है –
#71. प्रतिध्वनि का कारण निम्न में से क्या है –
#72. इनमें से कौन सा एक कथन ध्वनि के बारे में सही नहीं है ?
#73. पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा क्या की जा सकती है ?
#74. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का कौन सा गुण प्रभावित होता है ?
#75. इनमें से कौन सा कथन ध्वनि तरंगों के लिए सत्य है ?
#76. निम्न में से कौन सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?
#77. डेसीबल का प्रयोग इनमें से किसके मापन के लिए किया जाता है ?
#78. पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले निम्न में से किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था ?
#79. सोनार अधिकांशतः किस के प्रयोग में लाया जाता है —
#80. विमानों के आन्तरिक भागों की सफाई में इनमें से किसका उपयोग किया जाता है ?
#81. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है, वह कौन सी है ?
#82. पुनरावृत्त परावर्तनो के कारण किसी बड़े हाल में सृजित की गई ध्वनि बनी रहती है, इस परिघटना को इनमें से क्या कहते हैं ?
#83. प्रतिध्वनि तरंगे किस के कारण उत्पन्न होती है ?
#84. किसी प्रतिध्वनि को सुनने के लिए मूल आवाज और प्रतिध्वनि के बीच का समय अंतर निम्न में से क्या होना चाहिए ?
#85. वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकंड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल निम्न में से कितनी होगी —
#86. ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता कितनी होती है –
#87. किसी औसत व्यस्क व्यक्ति के लिए ध्वनि की श्रव्य सीमा इनमें से कितनी है ?
#88. एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल से निम्न में से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए ?
#89. पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगे है, जिनकी आवृत्ति कितने Hz से Hz के बीच होती है ?
#90. श्रव्य ध्वनि तरंगों की तुलना में पराश्रव्य तरंगें कैसी होती है ?
#91. ध्वनि तरंगों का वह गुण जिससे ध्वनि का तारत्व निर्धारित होता है, वह कौन सा है ?
#92. रडार की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है ?
Results
📌 क्या आप अधिक MCQ क्विज़ चाहते हैं? तो इस पोस्ट को शेयर करें और कमेंट में हमें बताएं! 🚀
Nice question super sir jii tq 🙏🙏🙏
Thank you sir ji 🙂🙂
Keep Learning 😊❣️