Free Tests Tab On Home🏠 फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !

सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है | यदि कोई विसंगति पाई जाती है , तो हमे Whatsapp नंबर +91 6264940991 या फिर Email : info@lakshyaacademy51.com के माध्यम से अवगत कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद !
 

#1. भारत के संविधान का पहला संशोधन अधिनियम किस वर्ष में आया था ?

#2. दल बदल विरोधी अधिनियम के अंतर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्य की योग्यता पर निर्णय करने का अधिकार निम्न में से किसको प्राप्त है ?

#3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन निम्न में से किस वर्ष हुआ है ?

#4. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य को लोकसभा में आरक्षण प्रदान किया गया है ?

#5. ‘पिछड़ा वर्ग आयोग’ का गठन निम्न में से कौन करता है ?

#6. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता इनमें से कौन देता है ?

#7. किस अधिनियम द्वारा किसी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सदस्य को दल बदल करने से रखा गया है ?

#8. प्रथम लोकसभा चुनाव में निम्न में से कितने राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्रदान किया गया था ?

#9. लोकतंत्र में राजनीतिक दबाव समूह का कार्य निम्न में से क्या है ?

#10. निम्न में से से एक दबाव समूह माना जा सकता है ?

#11. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य है , इसका निर्धारण करने का अधिकार किसको है ?

#12. भारतीय संविधान के निम्न में से किस भाग में अल्पसंकल्पों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है ?

#13. भारत कासंविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है ?

#14. भारतीय संविधान के निम्न में से किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है ?

#15. सर्वोच्च न्यायालय ने दल बदल कानून (52वाॅं संविधान संशोधन) की निम्न में से किस धारा या पैरा को असंवैधानिक करार दिया है ?

#16. निम्नलिखित में से अब तक कितने पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जा चुका है ?

#17. भारतीय संविधान की इनमें से कौन सी एक अनुसूची में दल बदल विरोधी कानून विषय का प्रावधान है ?

#18. निम्नलिखित में से भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ?

#19. दल बदल विरोधी कानून से संविधान का इनमें से कौन सा संशोधन संबंधित है ?

#20. विधानसभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल बदल पर निम्न में से किसने प्रतिबंध लगाया है ?

#21. संविधान में जोड़ी गई दसवीं अनुसूची निम्न में से किससे संबंध है ?

#22. भारतीय संविधान में निम्न में से किस वर्ष पहली बार संशोधन किया गया था ?

#23. विश्व को दबाव समूह और हित समूह इनमें से किस राष्ट्र की देन है ?

#24. प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किस वर्ष में किया गया था ?

#25. निम्न में से कौन एक दबाव समूह है ?

#26. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के लिए विधानसभाओं में सीटें आरक्षित प्रदान की गई है ?

#27. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम निम्न में से किससे संबंध था ?

#28. दल बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ वहां निम्न में से कौन सी थी ?

#29. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति का सदस्य है इसका निर्धारण करने का अधिकार किसका है ?

#30. निम्नलिखित में से ‘दबाव समूह’ राजनीति दलों से किस अर्थ में भिन्न होता है ?

#31. लोकतंत्र का कार्य संचालन इनमें से किसके अभाव में असंभव है ?

#32. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन इनमें में से किस वर्ष हुआ था ?

#33. भारत में कौन सा दबाव समूह की भूमिका निभाता है ?

#34. निम्नलिखित में से ‘दबाव समूह’ का उल्लेख सामान्य होता है —

#35. गैर राजनीतिक संगठन ‘भारतीय किसान यूनियन’ निम्न में से किस राज्य में सक्रिय है ?

#36. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?

#37. वर्तमान समय में लोकसभा की 543 सीटों में से कितनी सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है ?

#38. भारतीय संविधान में संशोधन कैसे होता है ?

#39. भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है —

#40. निम्नलिखित में से कम से कम कितने राज्यों में राज्यस्तरीय पार्टी की हैसियत रखने वाली राजनीतिक दल को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता दी जाती है ?

#41. संसद का एक निर्दलीय सदस्य निम्न में से कितने समय के अंदर किसी राजनीतिक दल का सदस्य बन जाना चाहिए ताकि दल बदल कानून अंतर्गत उसके विरोध कोई कार्रवाई न हो सके ?

#42. किसके द्वारा संविधान में संशोधन नहीं किया जा सकते है ?

#43. संविधान के निम्न में से किन वर्गों के संबंध में विशेष प्रावधान किया गया है ?

#44. भारतीय संविधान की निम्न में से कौन सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है ?

#45. निम्नलिखित में से संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम कहां प्रस्तुत किया जाता है ?

#46. संविधान संशोधन में से कौन संसद में पक्ष परिवर्तन करने में निषिद्ध करता है ?

#47. संविधान के अधिकांश अनुच्छेद को संशोधित करने के लिए इनमें से कौन सी प्रक्रिया अपनायी जाती है ?

#48. वर्तमान समय में देश में राष्ट्रीय दलों की कुल संख्या कितनी है ?

#49. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनाव चिन्ह कौन सा है ?

#50. भारतीय राजनीति में सक्रिय व्यावसायिक संघ जो राजनीतिक दलों की नीतियों को प्रभावित करते हैं वे कौन से हैं —

Previous
Submit

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *