सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है | यदि कोई विसंगति पाई जाती है , तो हमे Whatsapp नंबर +91 6264940991 या फिर Email : info@lakshyaacademy51.com के माध्यम से अवगत कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद !
#1. भारत में पहली संपूर्ण जनगणना किस वर्ष में हुईथी ?
#2. भारत में निम्न उद्योग में से किस उद्योग में सर्वाधिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूॅंजी निवेश हुआ है ?
#3. भारत की कुल यात्री परिवहन में सड़क परियोजना का योगदान कितना होता है ?
#4. निम्न में से कौन ऊर्जा का परंपरागत स्रोत नहीं है ?
#5. बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह-अयस्क को किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है ?
#6. इनमें से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ?
#7. तट आधारित इस्पात संयंत्र निम्न में से कहाॅं स्थित है?
#8. इनमें से कौन ऊर्जा के गैर परंपरागत स्रोत की श्रेणी में आता है ?
#9. निम्न जनजातियों में से कौन सा भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों की मूल निवासी नहीं है ?
#10. इनमें से कौन सी एक राजस्थान की जनजाति नहीं है ?
#11. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत निम्न में से क्या है ?
#12. निम्नलिखित में से नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है —
#13. भारत में जनगणना का कार्य सर्वप्रथम किस वर्ष किया गया था ?
#14. वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या कितनी है ?
#15. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का सबसे बड़ा तंत्र विद्यमान है ?
#16. कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना किस राज्य में स्थित है ?
#17. भारत में नहर द्वारा सिंचाई में निम्न में से कौन सा राज्य अग्रणी है ?
#18. भारत में पहली बार जनगणना निम्न में से किसके कार्यकाल में संपन्न हुई थी ?
#19. ‘पनियान तथा इरूला’ जनजातियाॅं निम्न में से किस राज्य में निवास करती है ?
#20. ‘भारतीय खनिज पदार्थों का भंडारण’ निम्न में से किसे कहा जाता है ?
#21. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व इनमें से कौन सा है ?
#22. ‘लेप्चा’ तथा ‘भूटिया’ जनजातीयाॅं का निवास क्षेत्र इनमें से कहाॅं है ?
#23. भारत की पहली लहर ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर स्थापित की गई है ?
#24. निम्नलिखित में से ‘काकरापार’ परमाणु शक्ति केंद्र किस राज्य में है ?
#25. भारत में सर्वाधिक लोहा उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है ?
#26. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य इनमें से कौन सा है ?
#27. आदिवासी समूह ‘सहारिया’ का संबंध इनमें से किस राज्य से है ?
#28. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से भारत की अग्रणी राज्य कौन से हैं ?
#29. निम्न में से किस क्षेत्र को ‘भारत का चावल का कटोरा’ कहा जाता है ?
#30. नवीनतम उपलब्ध ऑंकड़ो के अनुसार देश में सड़कों की कुल लंबाई निम्न में से कितनी है ?
#31. सड़कों की कुल लंबाई के आधार पर निम्न राज्यों का सही अवरोही क्रम बताइए ?
#32. इनमें से कहाॅं से उत्तम किस्म के लौह-अयस्क की प्राप्ति होती है ?
#33. निम्नलिखित में से ‘राउरकेला इस्पात संयंत्र’ की स्थापना हुई थी ?
#34. कर्नाटक राज्य में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियाॅं इनमें से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है ?
#35. भारत में गेहूॅं के प्रथम तीन बड़े उत्पादक राज्य कौन से हैं ?
#36. चेन्नई के समीप ‘कलपक्कम’ नामक स्थान पर किसकी स्थापना की गई है ?
#37. इनमें से किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है ?
#38. भारत में जनगणना का क्रमवार आकलन कब से प्रति 10 वर्ष के अंतराल पर किया जा रहा है ?
#39. ‘दुर्गापुर लौह-इस्पात संयंत्र’ इनमें से किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ?
#40. इनमें से कौन सी भारत में रबी की फसल नहीं है ?
#41. कुओं और नलकूपों द्वारा सिंचाई में अग्रणी राज्य कौन सा है ?
#42. भारत के निम्न में से किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है ?
#43. ‘दफला’ तथा ‘सिंहपो’ जनजातीयाॅं निम्न में से किस प्रदेश में पायी जाती है ?
#44. आधुनिक लौह-इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारंभ निम्न में से किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ ?
#45. निम्नलिखित में से किस राज्य का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र तालाबों द्वारा सिंचित किया जाता है ?
#46. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के सबसे बड़े देशों में भारत का निम्न में से कौन सा स्थान है ?
#47. विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत का स्थान निम्न में से कौन सा है ?
#48. खनिज पदार्थ की दृष्टि से इनमें से कौन सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है ?
#49. ‘भिलाई संयंत्र’ इनमें से किसकी मदद से स्थापित किया गया है ?
#50. भारत की प्रमुख खाद्य फसल कौन सी है ?
Results
Founder : Lakshya Academy “T.E.A.”
Ex. Service Engineer UTL Solar
Email : info@lakshyaacademy51.com