#1. लवण जो जल का अवशोषण करता है, क्या कहलाता है?
#2. क्षारो का स्वाद होता है–
#3. इनमें से सभी अम्ल जल में घोलकर प्रदान करते हैं–
#4. भस्मों के जलीय घोल में निम्न में से कौन सा आयन होता है?
#5. इनमें से कौन सा कथन सही है–
#6. इनमें से कौन सभी लवण होते हैं?
#7. निम्न में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एसिटिक अम्ल से अधिक शक्तिशाली है क्योंकि–
#8. निम्न में से कौन नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है?
#9. अम्ल का भस्मो की अभिक्रिया के फलस्वरुप बने पदार्थ को क्या कहते हैं?
#10. H2O और जलीय NaOH से भरी परखनलीयो के विलियनो में विभेद किया जा सकता है?
#11. निम्न में से कौन सा यौगिक लुइस अम्ल नहीं है?
#12. निम्न में से शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन सांद्रण का मान होता है?
#13. PH मान का निर्धारण किस वैज्ञानिक ने किया?
#14. निम्नलिखित विकल्प में से क्षारीय घोल का pH मान होता है?
#15. निम्नलिखित विकल्प में से उदासीन घोल का मान होता है?
#16. जलीय विलयन की अम्लता की परीक्षण के लिए इनमें से कौन सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है?
#17. जल में घुलनशील क्षार को क्या कहते हैं?
#18. ‘हाइड्रोजन सभी अम्ल का एक आवश्यक अवयव है ‘यह सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने कहा-
#19. इनमें से किसके कारण अमोनियम क्लोराइड का जलीय विलयन होता है?
#20. अम्ल एवं भस्म के परीक्षण के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
#21. किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है?
#22. दूध का pH मान होता है?
#23. भस्म वह पदार्थ है जो–
#24. शुद्ध जल का pH मान है ?
#25. सभी अम्ल धातुओं में प्रतिक्रिया कर इनमें से कौन सी गैस निकलते हैं?
#26. निम्नलिखित विकल्प में से अम्लीय घोल का pH मान होता है?
#27. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु या हाइड्राॅक्सिल आयन से मुक्त रहते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
#28. ताजे दूध का pH6 है जब यह खट्टा होता है तो pH–
#29. इनमें से कौन सा अम्लीय लवण है?
#30. उदासीनीकरण किस क्रिया से बनता है?
#31. निम्न में से कौन लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है?
#32. निम्नलिखित में से किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है?
#33. अम्ल वह पदार्थ है जो–
#34. इनमें से कौन सा सामान्य लवण नहीं है?
#35. निम्नलिखित में से मोहर लवण है–
Results
सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद
Founder : Lakshya Academy “T.E.A.”
Ex. Service Engineer UTL Solar
Email : info@lakshyaacademy51.com