सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद
#1. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस कौन सी है ?
#2. इनमें से हाइड्रोजन के बड़े खड़ो को कौन अवशोषित करेगा ?
#3. जल की अस्थायी कठोरता इनमें से किसी की मौजूदगी के कारण होती है ?
#4. ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन निम्न में से किसका किया जाता है ?
#5. निम्नलिखित में से मूल तत्व है?
#6. निम्न में से कार्बन है एक–
#7. इनमें से कौन ऊष्मा और विद्युत का सुचालक है?
#8. निम्न में से कौन सा पदार्थ कार्बन का अपरूप नहीं है ?
#9. हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक इनमें से किसके कारण है ?
#10. ‘कार्बोरेंडम’ किसका दूसरा नाम है ?
#11. निकेल उत्प्रेरक का उपयोग करते हुए वनस्पति तेलों का हाइड्रोजनीकरण किसका उदाहरण है ?
#12. निम्न धातुओं में से कौन सी धातु नमक के तनु अम्ल( Hydrochloric acid) की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है ?
#13. निम्नलिखित में से ‘हीरा’ और ‘ग्रेफाइट’ किसके अपरूप है ?
#14. जल एक उत्कृष्ट विलायक है क्योंकि इसके अणु किस प्राकृति के होते हैं ?
#15. इनमें से वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है ?
#16. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बन का अपरूप, क्रिस्टलीय सिलिकन के समाकृतिक है ?
#17. रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन सी गैस प्राप्त होती है?
#18. निम्नलिखित में से सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस कौन सी है ?
#19. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक में क्या परिवर्तन होता है?
#20. हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर इनमें से क्या प्राप्त होता है?
#21. ‘भारी पानी’ (गुरु जल) का रासायनिक संघटन निम्न में से क्या होता है ?
#22. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके क्या बनाती है ?
#23. वह कौन सा तत्व है जिसमें सर्वाधिक श्रृंखलन गुण दिखाई देता है?
#24. विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू भाग पर जल उपस्थित होता है?
#25. हाइड्रोजन की खोज किसने की ?
#26. आग बुझाने के लिए प्रयुक्त गैस कौन सी है ?
#27. बियर को भंडारित करने से पहले उसमें निम्न में से कौन सी गैस मिलायी जाती है ?
#28. निम्न में से क्या जल की स्थायी कठोरता का कारण है?
#29. समुद्र का जल वर्ष के जल से अधिक लवण युक्त होता है, इसका क्या कारण है ?
#30. शुष्क सेल की धनात्मक छड़ किसकी बनी होती है?
#31. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके निम्न में से किस गुण पर निर्भर करता है ?
#32. शुद्ध जल की प्रकृति कैसी होती है?
#33. इनमें से कौन सा रूप बकमिन्स्टर फुलेरीन का एक अपरूप है ?
#34. बालों के ब्लीचिंग में इनमें से क्या प्रयुक्त होता है?
#35. हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक इनमें से कौन सा है ?
#36. वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा निम्न में से कितनी होती है ?
#37. मृदु पेयों में दाब के अंतर्गत निम्न गैसो में से कौन उपस्थित रहता है ?
#38. सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व क्या है?
#39. इनमें से किसका निरपेक्ष अपवर्तनांक 2.42 है ?
#40. निम्न में से हाइड्रोजन की समस्थानिकों की संख्या कितनी होगी?
#41. वह तत्व जो अम्लों का आवश्यक तात्विक घटक है उसे क्या कहते हैं?
#42. इनमें से कार्बन का शुद्ध रूप क्या है?
#43. इनमें से किसे भूरा कोयला कहा जाता है?
#44. पोटैशियम परमैग्नेट जल को कैसे बना देता है?
#45. इनमें से किसे भविष्य का ईंधन कहा जाता है ?
#46. कठोर जल को मृदु बनाने के लिए किस सोडियम यौगिक का प्रयोग किया जाता है ?
#47. सभी एसिड धातुओ से अभिक्रिया कर कौन सी गैस उत्पन्न करते हैं ?
#48. पानी में निम्न में से क्या होने पर उसे ‘भारी पानी’ कहा जाता है ?
#49. इनमें से किस को पेंसिल बनाने में प्रयुक्त किया जाता है ?
#50. प्रकाश संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन सी गैस उपयोग की जाती है ?
#51. निम्नलिखित विकल्पों में से भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है?
#52. रात को पेड़ के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती इसका क्या कारण है–
#53. भारी जल का अणुभार कितना होता है?
#54. रेडियोकार्बन डेटिंग से इनमें से किसका निर्धारण होता है ?
#55. कोयले के प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है ?
#56. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण चुने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है ?
#57. कौन सा तत्व ब्रह्मांड में सबसे अधिक मात्रा में उपलब्ध है?
#58. इनमें से कौन सा कार्बन नहीं है ?
#59. निम्न में से कौन सी विधि द्वारा खाना पकाने के तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित किया जा सकता है?
#60. कौन सा कार्बन का एक रूप नहीं है?
#61. व्यवसायिक उपयोग में सर्वाधिक लोकप्रिय कोयला इनमें से कौन सा है ?
#62. हाइड्रोजन के सबसे अधिक तत्व किसके द्वारा बनाए जाते हैं?
#63. निम्नलिखित में से वनस्पति घी के निर्माण में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है?
#64. इनमें से कौन सा विद्युत का चालक है ?
#65. निम्नलिखित में से मुलायम कोयला के नाम से किसे जाना जाता है?
#66. निम्न में से किस तत्व के परमाणु हाइड्रोजन के साथ मिलकर जल बनाते हैं ?
#67. निम्नलिखित में से एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?
#68. कोयला निर्माण की प्रारंभिक अवस्था कौन सी हैं ?
#69. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैसे मुख्यतः इनमें से कौन सी है ?
#70. वैश्विक ताप की वृद्धि के लिए कौन सी गैस का योगदान अधिकतम है ?
#71. इनमें से किस में कार्बन नहीं है ?
#72. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का अधिक सामान्य नाम इनमें से क्या है ?
#73. इनमें से कौन एक अच्छा स्नेहक है?
#74. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है ,वह कौन सा है ?
#75. शुद्ध जल का PH मान कितना होता है?
#76. जब रक्त तप्त लोहे के ऊपर भाप गुजारी जाती है ,तो इनमें से कौन सी गैस प्राप्त होती है ?
#77. कार्बन परमाणु में कितने इलेक्ट्रॉन ,प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन होते हैं?
#78. एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को क्या कहते हैं?
#79. इनमें से कौन सी गैस रक्त में ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता को कम करती है ?
#80. निम्नलिखित विकल्पों में से आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है?
#81. भारी जल का एक प्रकार होता है?
#82. निम्न में से कौन-सा हाइड्रोजन गैस का रंग है ?
#83. इनमें से कौन सा हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
#84. निम्नलिखित में से न्यूक्लियर रिएक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है ?
#85. समुद्री जल से शुद्ध जल किस विधि द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?
#86. इनमें से ट्राइटियम किसका समस्थानिक है?
#87. कौन सा तत्व सूर्य में सबसे ज्यादा पाया जाता है ?
#88. इनमें से कौन अब तक कठोरतम पदार्थ है ?
#89. निम्न में से उच्च कोटि का कोयला कौन सा है?
#90. कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु कौन सा चारकोल प्रयोग किया जाता है?
#91. निम्न में से जल का घनत्व किस तापमान पर सर्वाधिक होता है?
#92. निम्नलिखि बालों के ब्लीचिंग में क्या प्रयुक्त होता है ?
#93. 0°C से 100°C तक गर्म करने पर पानी का घनत्व में क्या परिवर्तन होता है ?
#94. इनमें से कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है ?
#95. निम्नलिखित गैसों में से कौन सी का प्रकाश संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है ?
#96. पुराने तेल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम निम्न में से कौन आता है ?
#97. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैसे मुख्यतः इनमें से कौन सी है ?
#98. निम्नलिखित में से हीरे के संबंध में कैरेट क्या होता है?
#99. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्व कई रूपों में पाया जाता है उसे क्या कहते हैं?
#100. इनमें से कौन सा उच्चतम गुणवत्ता वाला कोयला है ?
Results
Founder : Lakshya Academy “T.E.A.”
Ex. Service Engineer UTL Solar
Email : info@lakshyaacademy51.com