Free Tests Tab On Home🏠 फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !

सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद

आधुनिक भौतिकी (Modern Physics) 20वीं शताब्दी की शुरुआत में वैज्ञानिकों द्वारा खोजे गए नए सिद्धांतों और अवधारणाओं पर आधारित है। यह भौतिकी की वह शाखा है, जो पारंपरिक न्यूटनियन भौतिकी (Classical Physics) से परे जाकर क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics), सापेक्षता (Relativity), कण भौतिकी (Particle Physics), और नाभिकीय भौतिकी (Nuclear Physics) जैसे विषयों पर केंद्रित होती है।

यह लेख आधुनिक भौतिकी के प्रमुख सिद्धांतों, अनुप्रयोगों और उनके महत्व को विस्तार से समझाएगा। यह SSC, UPSC, NEET, JEE, RRB, GATE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बेहद उपयोगी है।

 

#1. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हो, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है ?

#2. ‘हाइड्रोजन बम’ निम्न में से किस पर आधारित है –

#3. समस्थानिक परमाणुओ में क्या होता हैं ?

#4. जब TV का स्विच ऑन किया जाता है, तो इनमें से क्या होता है ?

#5. इनमें से कौन सा गुण एक्स किरणो का नहीं है ?

#6. निम्न में से किस प्रकार के विकिरण का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है ?

#7. ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो, परंतु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, उन्हें क्या कहते हैं‌ ?

#8. परमाणु जिनमें प्रोटॉनो की संख्या समान परंतु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं ?

#9. रडार सिस्टम में उपयोग की जाने वाली तरंगें निम्न में से कौन सी होती है ?

#10. सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए निम्न में से कौन सी युक्ति प्रयुक्त की जाती है ?

#11. प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो, कहलाती है –

#12. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रण के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है ?

#13. लेसर अथवा किसी अन्य संसक्त प्रकाश स्त्रोत से निकली दो प्रकाश किरणो के व्यतिकरण से त्रिविमीय प्रतिबिंब बनाने से संबध्द संवृति को क्या कहते हैं ?

#14. हाल ही में खोजे गए उच्चतापीय अतिचालक इनमें से क्या है —

#15. इनमें से कौन विद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है ?

#16. प्रकाश विद्युत प्रभाव धातु की सतह से निम्न में से किस स्थिति में इलेक्ट्रॉनो के निष्कासन के रूप में व्याख्यायित किया जाता है ?

#17. ‘परमाणु पाइल’ का प्रयोग निम्न में से कहां होता है ?

#18. सर्वप्राचीन शैल समूह की आयु किससे आंकी जाती है —

#19. निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत चुंबकीय तरंग का उदाहरण नहीं है ?

#20. नाभिकीय रिएक्टर परमाणु बम में निम्न में से क्या अंतर है ?

#21. ‘राडार’का प्रयोग इनमें से किस लिए किया जाता है ?

#22. ‘इलेक्ट्रॉन’ की खोज किसने की थी —

#23. किसी लेजर में सभी परमाणु प्रकाश तरंगें कैसे उत्सर्जित करते हैं ?

#24. ‘परमाणु बम’ का सिद्धांत किस पर आधारित है —

#25. सुपरकंडक्टर की चाल निम्न में से कितनी होती है ?

#26. परमाणु के नाभिक में होते हैं –

#27. एक्स किरणो की बेधन क्षमता निम्न में से किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है ?

#28. ‘समस्थानिक’ कौन होते हैं, किसी एक ही तत्व के परमाणु जिनका –

#29. कोऑपरेटिव साहब आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है क्योंकि यह निम्न में से क्या उत्सर्जित करता है ?

#30. निम्न में से ‘नाभिक’ आकार कितना होता है –

#31. निम्नलिखित में से ‘प्रकाश-वैघुत प्रभाव’ क्या होता है ?

#32. ऐसे परमाणु जिनके परमाणु क्रमांक सामान परंतु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?

#33. सबसे पहला ‘नाभिकीय रिएक्टर’ कौन सा बनाया था –

#34. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्ध्दचालक चिप निम्न में से किसकी बनी होती है –

#35. सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है

#36. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण कैसे होता है —

#37. नाभिकीय संलयन को ताप नाभिकीय अभिक्रिया भी क्यू कहा जाता है ?

#38. P तथा n प्रकार के दो अर्ध्दचालक जब संपर्क में लाये जाते हैं, तो वे जो p-n संधि बनाते हैं, वह इनमें से किस रूप में कार्य करती है ?

#39. इलेक्ट्रॉन किसका वहन करता है —

#40. अल्फा कण के दो इकाई धन आवेश होते हैं उसका द्रव्यमान किस से लगभग बराबर होता है ?

#41. सेमीकंडक्टर में उसके प्रयोग के आधार पर उपयुक्त अशुद्धियां इनमें से किसलिए मिलायी जाती है ?

#42. निम्नलिखित में से किस तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक होते हैं ?

#43. परमाणु बम के विस्फोट में भारी मात्रा में ऊर्जा इनमें से किसके कारण निकलती है ?

#44. विद्युत चुंबकीय तरंगे, जो उपग्रह संचार के लिए प्रयुक्त की जाती है, वह कौन सी है ?

#45. टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है

#46. ‘क्यूरी’ निम्न में से किसकी इकाई का नाम है ?

#47. किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है ,जिसमें –

#48. निम्न में से तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं ?

#49. ‘पोजीट्राॅन’ की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?

#50. निम्नलिखित में से ‘सुपर कंडक्टर’ ऐसे पदार्थ है ?

#51. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं-

#52. ‘परमाणु रिएक्टर’ इनमें से क्या है ?

#53. X किरणों का प्रयोग किसलिए किया जा सकता है ?

#54. हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटाॅन की संख्या कितनी होती है ?

#55. न्यूट्रॉन की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी –

#56. प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धांत कौन सा है ?

#57. ‘लेजर’ एक युक्ति है जिसके द्वारा क्या उत्पन्न किया जाता है ?

#58. निम्नलिखित में से ‘डायोड’ का प्रयुक्ति है, जो धारा को –

#59. रेडियोकार्बन डेटिंग की उम्र ज्ञात करने के लिए किसको प्रयुक्त किया जाता है ।

#60. कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है ?

#61. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है

#62. किसी तत्व की परमाणु संख्या ……….की संख्या है

#63. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन सा एक अनिवार्य है

#64. इनमें से किस प्रकार के विकिरण का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है ?

#65. विद्युत चुंबकीय तरंगे, जो उपग्रह संचार के लिए प्रयुक्त की जाती है वह कौन सी है ?

#66. लेजर(LASER) बीम सदा कैसी होती है –

#67. निम्नलिखित में से परमाणु में प्रोटॉन कहां रहते हैं —

#68. एक्स किरणो का उपयोग क्रिस्टल संरचना के अध्ययन के लिए किया जाता है, इसका क्या कारण है ?

#69. लेसर बीम का उपयोग किस लिए होता है –

#70. ‘हाइड्रोजन बम’ निम्न में से किसके सिद्धांत पर आधारित है ?

#71. आइंस्टीन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किसलिए किया गया ?

#72. पहले तापायनिक वाल्व का आविष्कार किस इनमें से किसने किया था ?

#73. जब जर्मेनियम जाली में आर्सेनिक परमाणु डाले जाते हैं, तो निम्न में से क्या बन जाता है ?

#74. टीवी रिमोट कंट्रोल किसके सिद्धांत पर कार्य करता है ?

#75. बिना शल्य चिकित्सा के पथरी का इलाज निम्न में से किसके द्वारा किया जा सकता है ?

#76. अतिचालकता निम्न में से किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है, जिससे लाखों रुपये की बचत हो –

#77. नाभिकीय रिएक्टरों में उर्जा कैसे उत्पन्न होती है ?

#78. पराबैंगनी प्रकाश के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ?

#79. निम्नलिखित में से कौन सा धातु अर्ध्दचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?

#80. पृथ्वी की आयु का निर्धारण निम्न में से किस विधि द्वारा किया जाता है

#81. इनमें से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?

#82. ‘द्रव्यमान-ऊर्जा संबंध’ निम्न में से किसका निष्कर्ष है ?

#83. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग निम्न में से किस रूप में किया जाता है ?

#84. ‘प्रकाश वोल्टीय सेल’ क्या होते हैं ?

#85. निम्नलिखित में से अस्थायी कण है –

#86. सूर्य की ऊष्मा कैसे उत्पन्न होती है ?

#87. त्रिविमीय चित्र निम्न में से किस के द्वारा लिया जाता है ?

#88. ऑटो हान ने अणु बम की खोज किस सिद्धांत के आधार पर की –

#89. निम्नतापी इंजनों (क्रायोजेनिक इंजन) का अनुप्रयोग किस लिए किया जाता है ?

#90. N-P-N ट्रांजिस्टर P-N-P ट्रांजिस्टर की तुलना में श्रेष्ठ होते हैं, इसका क्या कारण है ?

#91. रेडियो सक्रिय पदार्थ किसे उत्सर्जित करता है —

#92. दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते इसका क्या कारण है ?

Previous
Submit

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×