Free Tests Tab On Home🏠 फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !

विद्युत शक्ति प्रणाली तीन मुख्य भागों में विभाजित होती है: उत्पादन (Generation), संचरण (Transmission), और वितरण (Distribution)। आइए इस विषय से जुड़े महत्वपूर्ण MCQ प्रश्नों को देखें, जो विभिन्न परीक्षाओं (MP Lineman, SSC JE, RRB, UPPCL, और अन्य टेक्निकल एग्जाम) में पूछे जा सकते हैं।

 

#1. तापीय शक्ति संयंत्र में एकोनामाइज़र का क्या काम है ?

#2. कौन सा ऊर्जा स्रोत गैर-परंपरागत है?

#3. निम्न में से कौन ठोस इंधन नही है ?

#4. किस वोल्टेज के उपर सस्पेंशन इंसुलेटर प्रयोग किया जाता है ?

#5. उच्च शीर्ष के लिए किस टरबाइन का उपयोग किया जाता है ?

#6. विद्युत संचरण लाइनों में “सैग” (Sag) किसे कहते हैं ?

#7. तापीय शक्ति उत्पादन संयंत्र में वाष्प टरबाइन का कार्य है ?

#8. ट्रांसमिशन लाइनों में उपयोग होने वाले तार किस सामग्री के होते हैं ?

#9. तापीय विद्युत संयंत्र में ऊर्जा का कौन सा रूप उपयोग होता है?

#10. विद्युत संचरण लाइनों का मुख्य कार्य क्या है ?

#11. बस बार में प्रयोग की जाने वाली धातु है ?

#12. निम्न में से किसका परिवहन मूल्य शून्य होता है ?

#13. प्रकाश उर्जा को विधुत उर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति कहलाती है ?

#14. निम्न में से किस इंधन में विस्फोट होने की सम्भावना नही होती ?

#15. आमतौर पर किस वितरण लाइन का प्रयोग नही किया जाता ?

#16. स्किन इफ़ेक्ट की घटना किसमे ,मिलती है ?

#17. उच्च वोल्टेज पर बिजली का संचरण क्यों किया जाता है ?

#18. भारत में सबसे अधिक पवन ऊर्जा उत्पादन किस राज्य में होता है ?

#19. ग्रीन एनर्जी में किस प्रकार की ऊर्जा शामिल होती है ?

#20. परमाणु उर्जा उत्पादन में कौन सी क्रिया होती है ?

#21. दो संचरण तारों के बीच कोरोना होता है , जब उनमें –

#22. पेनस्टाक को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है ?

#23. जलविद्युत संयंत्र में बिजली उत्पन्न करने के लिए कौन सा घटक उपयोग होता है ?

#24. भारत में जलविद्युत उत्पादन के लिए सबसे बड़ा बांध कौन सा है ?

#25. स्टे वायर में किस टाइप का इंसुलेटर प्रयोग किया है ?

#26. किस शक्ति उत्पादन संयंत्र का रनिंग लागत सबसे कम होती है ?

#27. नाविकरणीय उर्जा स्त्रोत संसाधन में सामिल नही है ?

#28. इनमे से ध्वनि प्रदुषण फैलता है ?

Previous
Submit

Results

सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है | यदि कोई विसंगति पाई जाती है , तो हमे Whatsapp नंबर +91 6264940991 या फिर Email : info@lakshyaacademy51.com के माध्यम से अवगत कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद !

2 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *