Free Tests Tab On Home🏠
फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !
जंतु ऊतक MCQ – Animal Tissue Quiz
सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है | यदि कोई विसंगति पाई जाती है , तो हमे Whatsapp नंबर +91 6264940991 या फिर Email : info@lakshyaacademy51.com के माध्यम से अवगत कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद !
#1. इनमें से कौन सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है ?
#2. निम्नलिखित में से तंत्रिका ऊतक की इकाई है –
#3. निम्नलिखित में से किस ऊतक के नख, खुर और सींग बने होते हैं?
#4. ‘नाभि रज्जु ‘ निम्न में से कौन सा ऊतक है?
#5. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
#6. ‘लिगामेंट’ एक रचना है जो निम्नलिखित को जोड़ती है–
#7. सैबेसियस ग्रंथियाॅं कहाॅं पायी जाती है –
#8. निम्नलिखित में से किसी मोटापा किसकी अधिकता के कारण होता है?
#9. इनमें से कौन ‘ऊतक’ का उदाहरण है ?
#10. संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में किसके द्वारा होता है ?
#11. प्राणियों में निम्न में से किस प्रकार के संयोजी ऊतकों में वसा संग्रहित होती है ?
#12. मास्टर कोशिकाएं कहाॅं पायी जाती है –
#13. फेफड़ों को ढ़कने वाला आवरण क्या कहलाता हैं –
#14. मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कहाॅं पायी जाती है –
#15. दांत का शिखर किसका बना होता है ?
#16. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत कितना होता है –
#17. बायोप्सी किससे संबंधित है–
#18. निम्न में से कौन एक शरीर को गर्म रखने हेतु उत्तरदायी है ?
#19. हैवरसियन तंत्र कहाॅं पाया जाता है –
#20. Rh कारक ने अपना यह नाम निम्न में से किस जानवर से लिया ?
#21. निम्नलिखित में से लैक्राइमल ग्रंथियां स्रावित करती है–
#22. दांत मुख्य रूप से किसके बने होते हैं –
#23. मनुष्य की त्वचा सबसे मोटी कहां पर होती है –
#24. उपस्थि निम्न में से किसमें नहीं पाया जाता है ?
#25. वृद्धावस्था में त्वचा में झुरियाॅं पड़ जाती है, यह किसके कारण होता है–
#26. ‘रक्त’ एक प्रकार का होता है-
#27. ‘हिस्टोलॉजी’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किस वैज्ञानिक ने किया था ?
#28. जन्म के बाद मानव के निम्न में किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजित नहीं है ?
#29. ऊॅंट की कूबड़ निम्न में से किस ऊतक का बना होता है ?
1 se 2 question ke answer appne wrong de rake hai
जिन भी प्रश्नों के उत्तर आपको गलत लग रहे है कृपया हमें whatsapp नो. 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये हम त्रुटियों में सुधार करेंगे
Bahut accha laga MCQ question solved karne me
Thanks For Your Feedback Dear❣️. If you have any Doubt related to study. Then Drop Whatsapp Msg. on +91 6264940991 Keep Learning. 😊
DOWNLOAD OUR APPLICATION https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gxmmbp.muvzzb&hl=en_IN