Free Tests Tab On Home🏠 फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !

सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ , त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद !
 

#1. कड़े जाड़े में झील के सतह हिमशीतित हो जाती है, किंतु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है, निम्न में से यह किस कारण होता है ?

#2. निम्नलिखित में से वस्तु का ताप सूचित करता है कि संपर्क करने पर ऊष्मा –

#3. जब सीले हुए बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते है , क्योंकि ?

#4. ठंड के दिनों में लोहे की गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल में छुए तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंडा लगता है, इसका क्या कारण है ?

#5. शीतकाल में जब ठंडक से जल जम जाता है, तब मछलियां और अन्य जलीय जीव का क्या होता है ?

#6. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक में क्या परिवर्तन होता है –

#7. थर्मस फ्लास्क की आंतरिक दिवारें चमकीली क्यों होती है ?

#8. अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन की सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में कैसा महसूस करता है‌ ?

#9. वाष्प इंजन में उबलते हुए जल का तापमान किस कारण से उच्च हो सकता है ?

#10. ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होती है, इसका क्या कारण है ?

#11. “किसी कृष्णिका के एकांक पृष्ठिय क्षेत्रफल से प्रति सेकंड उत्सर्जित विकिरण ऊर्जा उसके परम ताप के चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती होती है”। यह नियम किसका है –

#12. थर्मस फ्लास्क तरल पदार्थ को लंबे समय तक गर्म रखता है, इसका क्या कारण है ?

#13. विकिरण पायरोमीटर से निम्न में से कितना तापक्रम मापा जा सकता है ?

#14. ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने दिया ?

#15. तापमापीयों में से किस से पायरोमीटर कहा जाता है ?

#16. सूर्य विकिरण का इनमें से कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ?

#17. निम्नलिखित में से ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप कितना होता है –

#18. जलप्रपात के अधस्तल पर जल का तापमान ऊपर की अपेक्षा अधिक होने का कारण इनमें से क्या है ?

#19. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है ?

#20. मोटर गाड़ी के रेडिएटर को ठंडा करने के लिए पानी का व्यवहार किया जाता है, इसका क्या कारण है ?

#21. SI सिस्टम में तापमान की इकाई क्या है –

#22. किसी पदार्थ के एकांकी द्रव्यमान का ताप 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा कितनी होती है ?

#23. चांदी की ऊष्मीय चालकता तथा तांबे की ऊष्मीय चालकता की अपेक्षा कैसी होती है ?

#24. किसी झील के सतह का पानी बस जमने ही वाला है, झील के अध: स्तल में जल का निम्न में से क्या तापमान होगा ?

#25. निम्न में से किस विधि से ऊष्मा स्थानांतरण को न्यूनतम करने के लिए थर्मल फ्लास्क की दीवारों पर कलई की जाती है ?

#26. सेल्सियस पैमाने का 0°C फारेनहाइट स्केल के निम्न में से कितने डिग्री के बराबर होगा ‌?

#27. थर्मामीटर में आमतौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इसमें

#28. एक फारेनहाइट तापक्रम और दूसरा सेल्सियस तापक्रम के दो तापमापीयों में संख्यात: निम्न में से किस तापमान पर एक समान पाठ्यांक होगा ?

#29. दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप इनमें से किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है ?

#30. ऊष्मा के संचरण की इनमें से कौन सी विधि है ?

#31. द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानांतरण किस विधि द्वारा होता है ?

#32. निम्नलिखित में से बोलोमीटर मापन की एक युक्ति है ?

#33. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं, निम्न में से कौन सी है ?

#34. पूर्ण विकिरण उत्तापमापी निम्न में से किस सिद्धांत पर आधारित है ?

#35. निम्न्तापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है ?

#36. इनमें से किस में सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?

#37. धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगाए जाते हैं ?

#38. 1 किलो कैलोरी ऊष्मा का मान इनमें से कितना होता है –

#39. जब गर्म पानी के मोटे कांच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है ,निम्न में से क्या कारण है ?

#40. जब कुछ पानी का लगातार मंथन किया जाता है तब उसका ताप बढ़ जाता है । इस क्रिया में क्या होता है –

#41. धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन निम्न में से कौन सा सबसे उचित है ?

#42. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लंबाई बढ़ जाती है परंतु इसकी चौड़ाई में क्या परिवर्तन होता है ?

#43. निम्न में से किसी वस्तु के तापमान में वृद्धि का अर्थ है की वस्तु की –

#44. अत्यधिक ऊंचे तापो की माप कैसे की जाती है –

#45. गर्मियों में ताप 46°C हो जाने पर भी ऊंट गर्मी से राहत महसूस क्यों करता है –

#46. जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तब उसके अणुओं में क्या परिवर्तन होता है ?

#47. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठंडा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C ठंडा होने में कितना समय लेगा –

#48. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते है ?

#49. निम्न में से शीतकाल में हैंडपंप का पानी गर्म होता है क्योंकि –

#50. रूद्धोषम (Adiabatic Change) परिवर्तन में ?

#51. जब बर्फ को 0°C से 10°C तक गर्म किया जाता है, तो जल की आयतन में क्या परिवर्तन होता है ?

#52. इनमें से केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप कितना होता है –

#53. अत्यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइपलाइने फट जाती है, इनमें से क्या कारण है ?

#54. किसी वस्तु के ठण्डे होने की दर वस्तु तथा उसके चारों ओर के माध्यम के तापांतर के अनुक्रमानुपाती होती है”। यह नियम किसका है ?

#55. तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है, इसका क्या कारण है ?

#56. इनमें से कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है ?

#57. फारेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु का ताप 212°F है सेल्सियस पैमाने पर उस वस्तु का ताप निम्न में से कितना होगा –

#58. साइकिल के ट्यूब अधिकांशतया गर्मियों में क्यों फट जाते हैं ?

#59. निम्नलिखित में से थर्मोकपल (तापयुमक) किस के द्वारा बनाया जाता है ?

#60. ठंडे देशों में पारा के स्थान पर एल्कोहल को तापमापी द्रव के रूप में वरीयता दी जाती है, क्योंकि यह होता है –

#61. एक धातु के ठोस गेंद के अंदर कोटर है। जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर के आयतन में क्या परिवर्तन होगा ?

#62. न्यूटन का शीतलन नियम लागू तभी होता है जब –

#63. ऊँची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है ?

#64. दाब बढ़ाने से किसी द्रव का क्वथनांक-

#65. निम्न में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ?

#66. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता क्या होगी ?

#67. ऊष्मा के संचरण की इनमें से किस विधि में पदार्थ के एक स्थान से दूसरे स्थान तक से नहीं जाते ?

#68. . सेल्सियस मापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक होते है क्रमश-

#69. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है, और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, इसका क्या कारण है ?

#70. निम्न में से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?

#71. ताप का SI मात्रक क्या है —

#72. थर्मस फालस्क में लंबे समय तक तरल गर्म या ठंडा रहता है, क्योंकि ऊष्मा की कोई हानि अथवा प्राप्ति नहीं होती है –

#73. इनमें से किन तरीकों (प्रक्रमों) द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती ?

#74. गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं , क्योंकि गैसे होती है ?

#75. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4F है इसके बराबर °C में तापक्रम कितना होता है –

#76. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?

#77. विद्युत केतली में पानी गर्म होता है ?

#78. शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं, इसका क्या कारण है ?

#79. सूर्य का तापमान किस से मापा जाता है —

#80. दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान किसलिए छोड़ा जाता है ?

#81. उबलते जल द्वारा जलने की तुलना में भाप द्वारा जलना अधिक कष्टदायक (गंभीर) क्यु होता है ?

#82. फारेनहाइट मापक्रम पर सामान्य वायुमंडलीय दाब पर उबलते पानी का ताप इनमें से कितना होता है —

#83. ताप युग्म तापमापी किस सिधांत पर आधारित है ?

#84. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम कितना होता है ?

#85. किसी वस्तु का तापमान में से किसका सूचक है ?

#86. सुबह का सूरज इतना गरम नहीं होता जितना दोपहर का, इसका क्या कारण है ?

#87. दिल्ली में जल का क्वथनांक 100°C है तो मसूरी में जल का तापमान निम्न में से क्या होगा ?

#88. यदि जल को 10°C से 0°C तक ठंडा किया जाए तो इनमें से क्या होगा –

#89. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्यों है ?

#90. कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिए जाये तो-

#91. वायुमंडल में आर्द्रता की उपस्थिति एक ऐसे स्टील के गिलास की बाह्य सतह पर जल की बूंदे देखकर सुनिश्चित की जाती है, जो भरा होता है ?

#92. एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है तो उसका तापक्रम फारेन हाईट में क्या होगा

#93. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं –

#94. न्यूनतम संभव ताप कितना होता है —

#95. एक टेबल पंखे को बंद कमरे में चलने पर कमरे की हवा में क्या परिवर्तन होगा ?

#96. थर्मस फ्लास्क के अविष्कारक है ?

#97. ‘अच्छे उत्सर्जक अच्छे अवशोषण होते हैं’ यह नियम किसने दिया ?

#98. इनमें से किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?

#99. पानी का घनत्व निम्न में से किस ताप पर अधिकतम होता है ?

#100. आणविक संघटन के द्वारा ऊष्मा का संप्रेषण निम्न में से क्या कहलाता है ?

Previous
Submit

Results

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *