Free Tests Tab On Home🏠
फ्री टेस्ट देने के लिए 🏠 बटन पर टच करें !
चुम्बकत्व MCQ – Magnetism Quiz
सभी प्रश्नों की जाँच करके Quiz बनाया गया है यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो हमे Whatsapp नंबर 6264940991 के माध्यम से अवगत कराये कराएँ त्रुटी को सुधारा जायेगा | धन्यवाद
#1. विषुवत रेखा पर नति कोण का मान कितना होता है —
#2. चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक क्या है —
#3. वह क्रिया जिसके द्वारा धातु को अचुंबकीय बनाया जाता है, उसे क्या कहते हैं –
#4. विद्युत चुंबक नर्म लोहे की क्यों बनाये जाते हैं ?
#5. इनमें से कौन सा धातु चुंबक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?
#6. ‘विद्युत मोटर’ निम्न में से किस सिद्धांत के अनुसार कार्य करती है ?
#7. लोहा का क्यूरी ताप कितना होता है –
#8. किसी चुंबक की आकर्षण शक्ति सबसे कम निम्न में से कहां होती है ?
#9. फ्लक्स घनता और चुंबकीय क्षेत्र की क्षमता का अनुपात किसी माध्यम में क्या होता है —
#10. विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियमों का उपयोग किसको बनाने में उपयोग किया गया है ?
#11. फ्लेमिंग के बाएं हाथ का नियम किस की दिशा बताता है –
#12. अस्थायी चुंबक किसके बनाये जाते हैं —
#13. निम्नलिखित में से कौन अनुचुम्बकीय पदार्थ है
#14. स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है ?
#15. विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किस वैज्ञानिक ने किया –
#16. ‘डायनेमो’ का कार्य सिद्धांत किससे संबंधित है ?
#17. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
#18. निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है
#19. मुक्त रूप से अपने गुरुत्व केंद्र पर आलम्बित चुंबकीय सुई क्षैतिज के साथ जो कोण बनाती है, उसे क्या कहते हैं ?
#20. स्थायी चुंबक जिस पदार्थ का बना होता है, उसे क्या कहते हैं ?
#21. एक समान चुंबकीय क्षेत्र में बल रेखाएं कैसी होनी चाहिए ?
#22. ट्रांसफार्मर के क्रोड बनाने के लिए निम्नलिखित पदार्थों में से कौन सा अधिक उपयुक्त होता है
#23. मुक्त रूप से निलंबित चुंबकीय सुई निम्न में से किस दिशा में टिकती है !
#24. इनमें से कौन लौह चुंबकीय पदार्थ नहीं है ?
#25. एक डोमेन में परमाणुओं की संख्या कितनी होती है ?
#26. किसी चुंबकीय पदार्थ को विचुंबकीय कैसे किया जा सकता है –
#27. यदि एक चुंबक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए तो क्या होगा –
#28. निम्नलिखित में से स्टील को चुंबकीय करना कठिन है, क्योंकि उसकी—
#29. पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुंबक है। इसका चुंबकीय क्षेत्र निम्न में से किस दिशा में विस्तृत होता है ?
#30. मुक्त रूप से लटकी चुंबकीय सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कितने डिग्री का कोण बनता है —
#31. ‘लेन्ज का नियम’ क्या है —
#32. ‘ट्रांसफार्मर’ का सिद्धांत किस पर आधारित है —
#33. दिक् सूचक का प्रयोग निम्न में से किसका पता लगाने के लिए नहीं किया जा सकता है ?
#34. चुंबक इनमें से ग्राहम उपकरणों में किसका अत्यावश्यक भाग है —
#35. निम्न में से एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुंबक सदैव ठहरता है, किस दिशा में –
#36. निम्नलिखित में से ‘ट्रांसफार्मर’ क्या है ?
#37. निम्नलिखित में से कौन प्रति चुंबकीय है ?
#38. इनमें से कौन सा एक प्रकृति में अचुंबकीय है ?
#39. चुंबकीय कंपास की सुई निम्न में से किस ओर इंगित करती है ?
#40. एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है-
#41. यदि किसी चुंबक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव क्या कहलाता है ?
#42. फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम में निम्न में से कौन सी अंगुली वर्तमान की दिशा दिखाती है ?
#43. ध्रुवो पर नमन कोण का मान निम्न में से कितना होता है ?
#44. चुंबकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को निम्न में से क्या कहते हैं —
#45. चुंबकीय क्षेत्र का मात्रक क्या होता है —
#46. लौह चुंबकीय पदार्थों के भीतर परमाणुओ के असंख्य अति सूक्ष्म संरचनाओं को इनमें से क्या कहा जाता है ?
#47. किसी चुंबक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक निम्न में से कहां होती है ?
#48. एक शक्तिशाली चुंबक निम्न में से क्या करता है ?
#49. इनमें से कौन एक अचुंबकीय पदार्थ है ?
#50. डोमेन (विद्युत जनित्र) के कार्य करने का सिद्धांत कौन सा है —